सचिवों को जारी कारण बताओ सूचना पत्रों में ग्राम पंचायत गुरावल, इंदरगढ़, टेंहटा हिम्मतगढ़, कुंवरपुर, सूंढ, सिकरावदा, विलूपुरा, रातिकिरार, कांकर, ठेह, दर्रोनी, रायश्री, बडागांव तथा ग्राम पंचायत रोजगार सहायकों को जारी कारण बताओ सूचना पत्रों में बम्हारी, कलोथ्रा, धौलागढ़, रातिकिरार, मुढेरी, सतनवाड़कला, सतनवाड़ाखुर्द, खुटैला, गंगौरा, सिंहनिवास, ठर्रा, सिरसौद, करमांजकला, टोंगरा, मोहनगढ़, गढीबरोद एवं डबिया शामिल है।
संबंधित ग्राम पंचायतों के सचिव और रोजगार सहायक कारण बताओ सूचना पत्र का स्पष्टीकरण 08 अप्रैल तक प्रस्तुत करें। जवाब प्रस्तुत न करने अथवा समाधानकारक न होने की स्थिति में एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।