अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन संस्था में 3 दिवस में जमा कराए - Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। जिले के शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालयीन शिक्षण संस्थाओं एवं उनमें अध्ययनरत छात्र-छात्राएं के लिए अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति वर्ष 2021-22 हेतु छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 पर ऑनलाइन आवेदन अति शीघ्र करने के निर्देश प्राप्त हुए है। जनजातीय कार्य विभाग के जिला संयोजक ने अनुसूचित जाति पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु जिले के समस्त छात्र-छात्राओं से अपील की है कि शासन की इस सुविधा का लाभ उठाएं। छात्र आवेदन फार्म संस्था में जमा कराये।

उन्होंने बताया कि जिले के समस्त अनुसूचित जाति के छात्र-छात्रा अपने छात्रवृत्ति आवेदन फार्म 3 दिवस तक अनिवार्यतः ऑनलाइन कराकर अपनी संबंधित संस्था में जमा कराए एवं शासकीय अथवा अशासकीय महाविद्यालय ऑनलाइन किए फार्मो को नियमानुसार प्रस्ताव स्वीकृत कर कार्यालय आदिम जाति कल्याण विभाग शिवपुरी में 03 दिवस तक जमा कराए। निर्धारित अवधि उपरांत प्राप्त ऑनलाईन आवेदनों पर विचार नहीं किया जाएगा तथा निर्धारित अवधि उपरांत विभाग द्वारा आवेदन स्वीकृत नहीं किया जा सकेगा।
G-W2F7VGPV5M