बालाजी धाम मंदिर पर अखंड रामायण पाठ के साथ प्रारंभ हुआ 2 दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। पिछले 2 वर्षों से लगातार कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने के कारण लॉकडाउन के सात अनेकों पाबंदियां धार्मिक स्थानों पर भी लगाई गई थी और इसी कारण हनुमान जन्मोत्सव का पर्व उत्साह और धूमधाम से नहीं मनाया गया। लेकिन इस बार हनुमान जन्मोत्सव की तैयारियां चारों तरफ देखने लायक है।

इसी क्रम में श्री बालाजी धाम मंदिर शिवपुरी पर इस बार हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर कई धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं। आज से हनुमान जन्मोत्सव कार्यक्रम की शुरुआत अखंड रामायण पाठ के साथ हो गई है। आज से श्री राम नाम महायज्ञ का भी शुभारंभ हो गया है। जिसकी पूर्णाहूति कल शनिवार को होगी और इसके पश्चात भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही दो दिवसीय हनुमान जन्मोत्सव के कार्यक्रम का समापन होगा। इन दो दिनों में महारास के कार्यक्रम के साथ-साथ भजन कीर्तन का कार्यक्रम भी होगा। जिसमें हनुमान भक्त शामिल होंगे।
G-W2F7VGPV5M