कोरोना 19 बुलेटिन: शहर में मिले 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, टोटल संक्रमित मरीज 8 - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में अब कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ना शुरू हो गई हैं,वह भी जब कोरोना टेस्ट में कमी हैं। इसी क्रम में शिवपुरी शहर के दो मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। बताया जा रहा है कि दर्पण कॉलोनी में निवासरत एक 28 वर्षीय युवक अपना इजाल कराने के लिए जिला अस्पताल में भर्ती हुआ था,डॉक्टरों ने उसका कोविड 19 का टेस्ट कराया,युवक की कोविड 19 की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव निकली।

वही शहर की संजय कॉलोनी में रहने वाले 55 वर्षीय वृद्ध को सर्दी जुकाम हो गया था वह जिला चिकित्सालय में अपना इलाज कराने आया डॉक्टर ने उसका कोविड 19 टेस्ट कराया तो वह भी संक्रमित निकला,वर्तमान समय में चौथी लहर में शिवपुरी के 8 लोग शिकार हो चुके हैं।

अप्रैल से पहले तीनों लहर में‎ मिले कुल 16072 केस‎ जिले में कोरोना की पहली लहर में‎ 4001 केस मिले थे। दूसरी लहर में‎ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8572 पर‎ पहुंच गई थी। इसके बाद तीसरी लहर‎ में 3499 संक्रमित मिले। इसके बाद‎ अप्रैल माह में कोरोना के 8 पॉजिटिव‎ केस निकल चुके हैं।‎ कुल वैक्सीनेशन 94‎ फीसदी लेकिन बच्चों का‎ 75 फीसदी ही हुआ है।
G-W2F7VGPV5M