कमजोर वर्गो के फरियादी और अन्य लोगों के प्रति संवेदनशीलता का व्यवहार करें पुलिस: एसपी राजेश सिंह - Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। आज पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार जिला पुलिस शिवपुरी द्वार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन मे पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी में कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता विषय पर सेमीनार का आयोजन किया गया, जिसमे जिले के समस्त थानों के अधिकारी कर्मचारियों को कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवहार करने एवं कमजोर वर्गों के अपने अधिकारों के लिये जागरुक करने संबंधी अनेक महत्वपूर्ण जानकारियां दी।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल व्दारा सेमिनार की विषय वस्तु पर प्रकाश डालते हुये उसकी महत्वता को बताया थाने पर आने बाले कमजोर वर्गों के फरियादी एवं अन्य लोगों के प्रति संवेदनशीलता से व्यवाहार करने एवं मानवता का परिचय देते हुये तुरंत कार्यवाही करनी चाहिये, पुलिस को थाने पर आने बाले फरियादी की जाति के संबंध मे टुप्पणी करने से बचना चाहिये एवं सुनी सुनाई बातों व सोशल मीडिया पर किसी भी पोस्ट को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सत्यता की जांच कर लेनी चाहिये ।

अगले क्रम मे डीएसपी एजेके दीपक तोमर व्दारा सभी को बताया कि एसी एसटी अधिनियम 1989 नवीन अध्यादेश से किस प्रकार भिन्न है एवं अधिनियम को समझाया, एसडीओपी एजेके ने अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अधिनियम के अंतर्गत पंजीबद्ध प्रकरणों की प्रथम सूचना रिपोर्ट एवं विवेचना मे होने वाली उन गलतियों के बारे मे जानकारी दी।

जिनका लाभ बचाव पक्ष को मिलाता है एवं एसीएसटी प्रकरणों की विवेचना संबंधी अनैक जानकारियां एवं महत्वपूर्ण बिंदू साझा किये, जो कोई कमजोर पिछड़े बर्ग का व्यक्ति थाने पर आता है तो उसके साथ उचित व्यवाहार करना चाहिये मानवीय दृष्टीकोण से उसकी समस्या को सुनना चाहिये जिससे फरियादी अपनी समस्या को पूर्ण रुप से विना किसी संकोच के पुलिस को बता सके।

पुलिस को कमजोर पिछडे वर्गों के लोगों के प्रति सामाजिक व्यवहार करते हुये उनकी रिपोर्ट पर उचित कार्यवाही करना चाहिये एवं अन्य जानकारियां साझा कीं । विशेष लोक अभियोजन अधिकारी शिवपुरी शेलेन्द्र शर्मा द्वारा नवीन एससीएसटी एक्ट के प्रकरणों मे आवश्यक अभियोजन प्रपत्र एवं विचारण के दौरान आने बाली समस्यायों पर अपने विचार रखे एवं अनैक आवश्यक जानकारियां दी, विवेचना के दौरान संभव मदद कर विवेचना के महत्वपूर्ण पहुलुओं को साझा किया।

सेमिनार मे पुलिस अधीक्षक शिवपुरी राजेश सिंह चंदेल,विशेष लोक अभियोजन अधिकारी शिवपुरी शेलेन्द्र शर्मा, डीएसपी एजेके दीपक तोमर,थाना प्रभारी आजाक निरी. लालाराम शाक्य एवं थानों से आए अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे ।
G-W2F7VGPV5M