नायब तहसीलदार और RI ने मिलकर मेरी जमीन का फर्जी हस्ताक्षर पर बटवारा कर दिया: जनसुनवाई- khaniyadhana News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर आज कलेक्ट्रेट में होने वाली जनसुनवाई से आ रही हैं कि जनसुनवाई में ग्राम सेमरा तहसील खनियाधाना निवासी कमल सिंह पुत्र गंगे यादव ने एक शिकायत आवेदन सौंपा हैं। इस आवेदन के अनुसार खनियाधाना के नायब तहसीलदार और आरआई ने मिलकर मेरी जमीन का बटवारा करा दिया। जिसमें मेरे फर्जी हस्ताक्षर हैं। इस बटवारे की मुझे कोई जानकारी नहीं हैं

कलेक्टर को सौंपे गए आवेदन के अनुसार ग्राम सेकरा में संयुक्त खाता कृषि भूमि सर्वे क्रमांक 479,480,501,561,835,869, 901, 902, 928,929,930 कुल 3.95 हेक्टेयर में कमल सिंह का हिस्सा आधा तथा मजबूत सिंह हरिराम पुत्रगण नन्ने (अमर सिंह यादव) का आधा हिस्सा हैं

मजबूत सिंह हीरा पुत्रगण जनने (अमर सिंह यादव) व आरआई तथा नायब तहसीलदार से मिलकर मेरे फर्जी कूटरचित हस्ताक्षर बनाकर नायब तहसीलदार खनियाधाना जिला शिवपुरी म.प्र. में प्रकरण क्रमांक 0051 / 2017-18 /अ-27 (2) में पारित आदेश दिनांक 05.12.2018 मजबूत सिंह हरिराम को बटवारा में रकवा 3.00 हेक्टेयर रकबा दिया गया। जब मुझ प्रार्थी को सिर्फ 0.99 हेक्टेयर रकवा दिया है, जबकि मैं आधे का हिस्सेदार हूँ।

यह बटवारा का आवेदन पत्र बिना किसी सहमति शपथ पत्र नहीं दिया गया है। न मुझे किसी प्रकार की सूचना दी गई है। जब मैंने अपने खाते की नकल निकाली तब मुझे पता चला कि इन लोगों ने एक चौथाई का हिस्सा दिया है। इस बंटवारे की मुझे किसी प्रकार की जानकारी नही हैं। मैंने तहसील से बंटवारा प्रकरण लेकर श्रीमान एस.डी.एम. महोदय के न्यायालय पिछोर मेरे द्वारा प्रकरण क्रमांक 0092/2020-21 दर्ज है।

मेरे फर्जी हस्ताक्षर एवं सहमति पत्र बनाकर बंटवारा किया हैं इस मामले में कमल सिंह ने थाना बामोर कला में एक आवेदन पत्र दिनांक 05.01.2021 को थाना प्रभारी महोदय को दिया गया था इसके बाद मुझे जान से मारने की धमकी दी गई थी। कमल सिंह ने कलेक्टर शिवपुरी से निवेदन किया हैं कि इस मामले में मेरे फर्जी हस्ताक्षर करने वाले एवं प्रकरण की जांच कराकर दोषियों पर कार्रवाई करने का कष्ट करे।
G-W2F7VGPV5M