गेहूं की कटाई कर रहा हार्वेस्टर अचानक धू धू कर जलने लगा: बड़ा हादसा टला- kolaras News

कोलारस। खबर जिले के कोलारस तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम डंगोरा से आ रही है जहां खेत पर गेहूं की फसल की कटाई कर रही हार्वेस्टर मे अचानक आग लग गई। हार्वेस्टर में आग लगी देख समय रहते उसे खेत से दूर ले जा कर खड़ा कर दिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया।

जानकारी के अनुसार सुरेश अवस्थी पुत्र स्व कालीचरण अवस्थी निवासी ग्राम डंगोरा तहसील कोलारस, के खेत पर हार्वेस्टर से गेहूं की कटाई की जा रही थी। उसी समय हार्वेस्टर में अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि वहां उपस्थित लोगों ने हादसे की गंभीरता को देखते हुए हार्वेस्टर को फसल से दूर ले जाकर खडा कर दिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया और फसल का नुकसान होने से बच गया।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए