नरवर नगरीय निकाय चुनाव: निर्दलीय प्रत्याशी चंद्रवती ने दिया भाजपा को समर्थन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई है। भाजपा, कांग्रेस सहित निर्दलीय प्रत्याशी भी इस चुनाव में अपनी-अपनी जीत के दावे ठोक रहे हैं। वही भाजपा की लोकप्रियता को देखते हुए नरवर से वार्ड क्रमांक 3 की निर्दलीय उम्मीदवार चंद्रवती पत्नी इमरत कुशवाहा ने अपना मत व समर्थन भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी रेखा पत्नी चंद्रपाल सिंह कुशवाह को दिया है।

चंद्रवती ने अपने समर्थकों व मतदाताओं से कहा है कि वह रेखा कुशवाहा को चुनाव में भारी से भारी बहुमत से विजयी बनाएं। चंद्र वती ने बताया कि वह व उसका परिवार पूर्व से ही भारतीय जनता पार्टी के प्रति समर्पित है और हमेशा समर्पित रहेंगे। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम, कैबिनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव, पूर्व विधायक नगर परिषद चुनाव प्रभारी देवेंद्र जैन, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय शर्मा, जिला महामंत्री पृथ्वीराज जादौन, जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश जैन, पवन जैन, जिला मंत्री मुकेश चौहान, मंडल अध्यक्ष जसपालसिंह बेस, श्याम कुशवाह, जंडेल सिंह गुर्जर, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।