तेज रफ्तार ट्रक गड्डे में फंसा, लोग मदद करने आए तो ट्रक छोड़कर भाग गए- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के बडौदी के पास तेज रफ्तार ट्रक गड्डे में आकर फंस गया। जिसे निकालने के लिए मौके पर लोग जमा हुए तो ट्रक का स्टाफ उन्हें देखकर घबरा गया और मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया। जिससे लोगों को संदेह हुआ तो लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी।

सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक खोलकर देखा तो उसमें 18 भैंसे निर्दियतापूर्वक भरी हुई थी। जिसे पुलिस ने ट्रक से निकाला और उन्हें गौशाला भेज दिया। बाद में पुलिस उक्त ट्रक को अपने साथ थाने ले आई और अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ पशु कू्ररता अधिनियम 11घ के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया।
 
जानकारी के अनुसार ट्रक क्रमांक डीएल 1 एलव्ही 4476 बडौदी के पास रोड के बीचों-बीच गड्डे में फंस गया। जिसे वहां मौजूद लोगों ने निकालने का प्रयास किया। लेकिन ट्रक नहीं निकला तो ट्रक को खाली करने की बात हुई। जिससे ट्रक स्टाफ सकपका गया और लोगों से कहा कि वह अपने ट्रक मालिका को ट्रक फंसे होने की सूचना दे दें।

इसके बाद ट्रक खाली हो सकेगा। लोगों ने कहा कि ट्रक में क्या है तो ट्रक चालक और स्टाफ कुछ भी बताने से कतराने लगे। जिससे लोगों को संदेह होने लगा और लोगों ने ट्रक खोलने की जिद करनी शुरू कर दी। जिससे ट्रक स्टाफ वहां से ट्रक छोड़कर भाग गया। बाद में लोगों ने पुलिस को मौके पर बुला लिया और पुलिस की उपस्थिति में ट्रक खोलकर देखा तो उसमें भंैसे भरी हुई थी, जिन्हें आरोपी काटने के लिए कत्लखाने ले जा रहे थे। पुलिस ने सभी भैंसों को ट्रक से निकालकर गौशाला भिजवाया और ट्रक को जप्त कर थाने में रखकर अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया।