पिता को पीटने वाले बेटे को जमानतदार तक नहीं मिला, कोर्ट ने जेल भेजा- Pichhore News

Bhopal Samachar
पिछोर। खबर जिले के पिछोर के बडेरा गांव में रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध बद्री प्रसाद शर्मा को उनके पुत्र रामनिवास शर्मा ने मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी दी। जिसकी शिकायत पीडि़त वृद्ध ने थाने में दर्ज कराई। जहां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 323, 294, 506 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।

इसके बाद न्यायालय में चालान पेश करने के बाद बार-बार आरोपी को न्यायालय में उपस्थित होने का आदेश मिला। लेकिन आरोपी उपस्थित नहीं हुआ तो पुलिस ने उसे पकड़कर न्यायालय में पेश किया। जहां जमानतदार नहीं होने से न्यायालय ने उसका जेल वारंट बना दिया और उसे पिछोर जेल भेज दिया। 

आरोपी गांजा और शराब के नशे का आदी है और इसी नशे के लिए वह अपने पिता से रूपए मांगता था। घटना दिनांक 22 दिसंबर को आरोपी ने पिता से नशे के लिए रूपए मांगे जिन्हें देने से पिता ने इंकार कर दिया तो आरोपी ने उसकी मारपीट कर दी।