शिवपुरी। जिला आयुर्वेद अधिकारी शिवपुरी डॉ टी सी आर्य के साथ संपन्न संपन्न चर्चा के अनुसार अब से जिले के पेंशनर्स को नि:शुल्क आयुर्वेदिक दवाएं प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सैना ने बताया कि इस हेतु आयुर्वेदिक इलाज लेने का इच्छुक बीमार पेंसनर यदि जिला मुख्यालय शिवपुरी पर स्थित जिला आयुर्वेदिक औषधालय अथवा जिला चिकित्सालय शिवपुरी में स्थित आयुष चिकित्सालय में पदस्थ किसी भी शासकीय आयुर्वेदिक चिकित्सक से उपचार हेतु परामर्श लेता है तो लिखी गई दबाएं शिवपुरी नगर में स्थित निर्धारित आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर से निशुल्क प्रदान की जावेगी।
यह सुविधा आवंटित बजट के आधार पर एक निश्चित राशि तक की ही प्रदान की जा सकेगी। पात्र पेंशनर एक फरवरी 2022 के पश्चात किसी भी कार्य दिवस के कार्यालयीन समय में अपना पीपीओ, आधार कार्ड एवं एक पासपोर्ट साइज का फोटो साथ ले जाकर स्टोर प्रभारी सुशील दीक्षित से संपर्क कर रजिस्ट्रेशन करा कर इस सुविधा का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। वहीं दूसरी ओर पेंशनर्स एसोसिएशन जिला शाखा शिवपुरी ने स्वागत करते हुए जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ.टी.सी.आर्य को इस योजना को प्रदाय करने के लिए साधुवाद दिया।