Shivpuri City News- शासकीय पीजी कॉलेज में छात्राओं को आत्म रक्षा के‎ लिए कराते प्रशिक्षण का शुभारंभ‎

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी‎ शासकीय पीजी कॉलेज शिवपुरी में‎ गुरुवार को छात्राओं को आत्म रक्षा के‎ लिए कराते प्रशिक्षण का शुभारंभ‎ किया गया है। कॉलेज में शारीरिक‎ शिक्षा एवं क्रीड़ा विभाग कराते‎ प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा‎ है। 15 दिवसीय कराते प्रशिक्षण 24‎ फरवरी तक संचालित होगा।‎

पीजी कॉलेज शिवपुरी की क्रीड़ा‎ अधिकारी डॉ पूनम सिंह ने बताया कि‎ पीजी कॉलेज की 50 छात्राओं ने‎ कराते प्रशिक्षण के लिए पंजीयन‎ कराया है। अंतर्राष्ट्रीय कराते में मैडल‎ हासिल करने वाली ट्रेनर कृति सक्सेना‎ द्वारा छात्राओं को आत्मरक्षा के लिए‎ कराते का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ‎शुभारंभ कार्यक्रम में कार्यक्रम के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि के रूप में ‎ ‎ कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया‎ और महिला थाने की टीआई पूनम सविता मौजूद रहीं।

सम्माननीय‎ अतिथि के रूप में ट्रैफिक सूबेदार नीतू अवस्थी शामिल हुईं। इस दौरान जिम ट्रेनर गजेंद्र सिंह परिहार मौजूद रहे।‎ ‎ टीआई सुनील खेमरिया ने कहा कि ‎ ‎ उन्हें भी खेलों में काफी रुचि रही है। उन्होंने छात्राओं को सलाह दी कि वह कराते प्रशिक्षण में नियमित रूप से ‎ ‎ शामिल होकर आत्मरक्षा के गुर सीखें। ‎ ‎ सूबेदार नीतू अवस्थी ने छात्राओं को ‎ ‎ किसी ना किसी खेल से जुड़े रहने की सलाह दी।

असफलता एक चुनौती है उसे‎ देखो और स्वीकार करो

महिला थाना टीआई पूनम सविता ने‎ कविता के माध्यम से छात्राओं में जोश‎ भरा। उन्होंने कविता सुनाते कहा कि‎ "असफलता एक चुनौती है उसे देखो और‎ स्वीकार करो, जब तक सफल ना हो नींद‎ चैन को त्यागो तुम, संघर्ष के मैदान को‎ भागो, बिना किए हुए जयकार नहीं होती,‎ संघर्ष करने वालों की हार नहीं होती।

उन्होंने कहा कि अपना आधार कार्ड,‎ अन्य आईकार्ड किसी के साथ शेयर ना‎ करें। यदि किसी तरह की मदद या अनुभव‎ लेने की जरूरत है तो हमारे पास आएं।‎ उन्होंने सुरक्षित रहने के लिए मोबाइल में‎ एप इंस्टॉल करने की बात कही।‎