छात्रों का भविष्य अंधकार में: सिर्फ नेट प्राइवेट ITI के छात्र पहुंचे जनसुनवाई में, कहा परीक्षा करवा दो - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर आज मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई से आ रही है आज जनसुनवाई में न्यू सीफीनेट प्राइवेट आईटीआई के छात्र पहुंचे। छात्रों ने अपनी बात रखी कि अन्य संस्थाओं की परीक्षा परिणाम घोषित भी हो चुका है, लेकिन हमारी परीक्षा आज दिनांक तक नहीं हुई है। जिसके कारण हमारा भविष्य अंधकार में है। यह बात छात्रों ने जनसुनवाई में मौजूद अधिकारियों के सामने रखी।

जानकारी के अनुसार छात्र पुष्पराज शर्मा, राम भजन यादव ने बताया कि वह न्यू सीफीनेट प्राइवेट आईटीआई के छात्र है। 2018-2019 में इलेक्ट्रिशियन एवं फिटर ट्रेड में प्रेषित छात्रों की परीक्षा आज दिनांक तक डीजीईटी द्वारा नहीं कराई गई है। इस मामले को लेकर मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया एवं अधिकारियों से शिकायत भी कर चुके है, लेकिन कोई हल नहीं निकला।

छात्रों ने बताया कि अन्य संस्थाओं के छात्रों की परीक्षा संपन्न होकर उनका परीक्षा परिणाम घोषित भी हो हो चुका है।हमारी परीक्षा न होने के कारण हमारा भविष्य खराब होने के कगार पर है इसलिए हम छात्रों का भविष्य ध्यान में रखते हुए उचित कार्रवाई की जाए।