शिवपुरी। आज कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशन में संपूर्ण जिले में राशन माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अनुविभाग पिछोर में ग्राम पहाडाखुर्द की शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर अनियमितता मिलने पर एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की गई है।
अनुविभागीय अधिकारी पिछोर द्वारा प्राप्त शिकायत के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी एवं टीम के निरीक्षण उपरांत शासकीय उचित मूल्य की दुकान पहाड़ाखुर्द में भौतिक सत्यापन के दौरान पर्याप्त मात्रा में राशन न मिलने, आनलाईन शेष स्टाक रिपोर्ट के अनुसार भी राशन अंतर होना पाया गया।
जिस पर संबंधित प्रबंधक को कारण बताओ सूचना पत्र जारी करने की कार्यवाही किए जाने पर संतुष्टिपूवर्क जवाब प्रस्तुत न करने पर संबंधित प्रबंधक दयाराम कोली, विक्रेता राजेन्द्र परिहार एवं सहायक विक्रेता हरिओम परिहार के विरूद्ध आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 व अन्य सुसंगत विधि के अंतर्गत नियमानुसार एफआईआर दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की गई है।