समय पर नहीं आते शिक्षक स्कूल में, छात्रों ने किया सवाल तो की अभद्रता: ABVP ने सौंपा ज्ञापन - Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लुधावली बस्ती स्थित शा.विद्यालय में पदस्थ प्राध्यापकों के समय पर न आने के कारण सवाल करने पर छात्र छात्राओं से अभद्र व्यवहार करने के विरोध में जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा जिसमे जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि छात्र एवं राष्ट्र हितो में सदैव सक्रिय छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्र हितो में ही कार्य करता हैं।

जिसमें जब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लुधावली बस्ती के शासकीय विद्यालय में पहुचे तब विद्यालय में 12:30 बज रहे थे जिसमें आधे से ज्यादा प्राध्यापक उपस्थित नहीं थे एवं जितने शिक्षकों की नियुक्ति है उससे कम संख्या में छात्रों की उपस्थिति पाई गई चूंकि जब प्राध्यापक समय पर नहीं आएंगे तो बिना शिक्षक के छात्र कब तक इंतजार करेंगे इसकी पुष्टि वहां के अभिभावक एवं स्थानीय निवासी कर रहे है एवं वहां पहुचने पर पूछा गया तो पता चला के प्रतिदिन प्राध्यापक 12 के बाद ही आते हैं।

हस्ताक्षर करके चले जाते है जिससे वहां पड़ने आने बाले छात्र छात्राओं को समस्या आती है और शिक्षा प्रभावित होती है यह सब वहां प्राध्यापक आनंद नीखरा जी लेट आये तो उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद क्या है हम तो ऐसे ही करेंगे हमारी मर्जी है आप लोग कोन होते हो यह पूछने वाले जिसको दिखे उसे बताना में नही डरता किसी भी अधिकारी से इस प्रकार का प्राध्यापक श्री नीखरा का रवैया समाज एवम शिक्षा के क्षेत्र में निंदा योग्य हैं।

ऐसे प्राध्यापक जो समाज मे शिक्षा देने का ओर भविष्य बनाने का काम करते है इस तरह भाषा बोलेगे तो वहां पड़ने बाले छात्र पर क्या असर पड़ेगा और यदि प्राध्यापक समय पर नही आ सकते तो क्यो प्राध्यापक बने है उनको तत्काल घर पर बैठाल देना चाहिए,और यदि ऐसे प्राध्यापको पर 3 दिवस के भीतर कार्यवाही नही होती तो विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन के लिये बाध्य होगी जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला शिक्षा विभाग की होगी। प्रतिनिधि मंडल में जिला संयोजक मयंक राठौर,जिला सोशल मीडिया प्रमुख देवेश धानुक,जिला छात्रावास प्रमुख आदित्य राठौर, आर्यन गोयल,रिशव जैन उपस्थित रहे।