शिवपुरी। आज मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा चलाई गई परियोजना महिलाओं हेतु सुरक्षित पर्यटन स्थल के अंतर्गत कौशल विकास कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस कार्यक्रम के अंतर्गत वन विभाग के सहयोग से रागिनी फाउंडेशन द्वारा जोड़ी गई 25 महिलाओं को माधव नेशनल पार्क में फॉरेस्ट गाइड का प्रशिक्षण दिया जायेगा।
आज इस प्रशिक्षण मै माननीय CCF श्री सी.एस. निनम्मा द्वारा महिलाओं के लिए उन्मुखीकरण कार्यक्रम किया गया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम मैं महिलाओं ने बेहद उत्साह दिखाया इस अनूठी परियोजना के द्वारा तैयार महिला फॉरेस्ट गाईड्स एक नया आयाम स्थापित करेंगी। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम वन विभाग एवं टूरिज्म बोर्ड के सहयोग से एक उदाहरण स्थापित करेगा एवं शिवपुरी पर्यटन का एक नए, मकाम पर पहुंचेगा। इस पूरे प्रयास में पर्यटन विभाग, वन विभाग एवं रागिनी फाउंडेशन संस्था का समन्वय सराहनीय है।