पिछोर। क्षेत्र के ग्राम पंचायत मल्हावनी में मंगलवार बुधवार की दरमियानी रात एक कपडे की दुकान में आग लग गई। घटना में दुकान में रखे कपडे की पूरी तहर जलकर खाक हो ही गए,साथ ही 80 से 90 हजार रूपए की गदी भी जल गई। यह पैसे दुकानदार ने किसी व्यापारी को देने के लिए छोडे। कपडे की दुकान व मकान मिलाकर करीब 25 लाख रूपए का नुकसान इस आगजनी की घटना में होने का अनुमान हैं।
मल्हावनी ग्राम पंचायत में जुगियाना स्थित दिनेश रजक की रेडीमेड सहित कपडे की थोक दुकान हैं। इस दुकान में बीती रात 12 बजे के बाद अज्ञात कारणो के चलते आग लग गई। सुबह जब पडोसियों को कपडे की जलने की गंध व धुआं दिखाई दिया तो मामले की सुचना दमकल की दी गई। पिछोर से जब तक दमकल मौके पर पहुंचती तब तक दुकान में रखा 12 से 15 लाख रूपए के पकडे आग में जल गए। वहीं मकान मालिक अतुल कुमार गुप्ता की दो मंजिला दुकान भी छत की फर्सिया जमीदोज हो गई जिसमें लगभग 10 लाख रूपए का नुकसान हुआ हैं।
रंजिशन किसी ने लगाई आग
दुकानदार महेश रजक व पडोसियों के अनुसार ग्राम में पिछले कुछ महिनों से विघुत सप्लाई पूरी तहर बंद हैं। और 12 बजे तक दुकानदार अपनी दुकान के आसपास ही था। ऐसी स्थिती में आगजनी को घटना को किसी दूसरे व्यक्ति ने षडयंत्र पूर्वक व रंजिशन कारित की है। दुकान के बाहर डीजल भी फैला हुआ पाया गया। मामले की जानकारी पिछोर पुलिस तथा पटवारी को दी गई हैं। मोके पर पुलिस ने पहुंचकर जांज पडताल आरंभ कर दी हैं।