शिवपुरी। शहर के कोतवाली अंतर्गत माधव नगर में रहने वाले एक सूने घर से बीती रात अज्ञात चोर एक लाख रुपए नगदी सहित जेवर व अन्य सामान मिलाकर दो लाख का माल चुराकर ले गए। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज कर लिया है।
जानकारी के अनुसार माधव नगर निवासी अशोक पुत्र रामरतन रघुवंशी ने बताया कि वह गुरुवार को अपने घर में ताला डालकर परिवार के साथ अपने गांव उकावली कोलारस में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। शुक्रवार को सुबह पडोसी मदन राठौर का फोन आया कि तुम्हारे घर में चोरी हो गई हैं।
जब में वापस आया तो पता चला की घर में अलमारी का ताला टूटा पड़ा था। चोर एक स्टील के डिब्बे में रखे एक लाख रुपए नगद सहित सोने के टॉप्स,मंगलसूत्र,एलसीडी,गैस सिलेंडर आदि कुल सामान मिलाकर करीब दो लाख रुपए का माल चोरी करके ले गए। मामले की सूचना पर से मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना कर अज्ञात चोरो पर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।