चोरी से ट्रेक्टर ट्रॉली में भरकर ले जाई जा रही रेत जप्त- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी। सुनारी चौकी पुलिस ने इलाका भ्रमण के दौरान रौनीजा तिराहे पर जा रहे एक ट्रैक्टर ट्रॉली को जब्त किया है। जिसमें ट्रैक्टर चालक चोरी से रेत भरकर ले जा रहा था। जिसे पकड़कर पुलिस ने थाने में रख लिया और आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ भादवि की धारा 379, 4(ए), 21(1) खनिज अधिनियम के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।

जानकारी के अनुसार चौकी प्रभारी अशोक बाबू शर्मा क्षेत्र के भ्रमण पर अपने स्टाफ के साथ निकले थे, जहां रात्रि में रौनीजा तिराहे पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली अवैध रेत से भरी हुई मिली। जिसे पुलिस ने रोका तो ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर ट्रॉली छोड़कर भाग गया। जब ट्रैक्टर ट्रॉली की तलाशी ली गई तो उसमें कोई भी रॉयल्टी नहीं मिली। जिसे पुलिस ने रेत चोरी का मामला मानते हुए उक्त ट्रेक्टर ट्रॉली को जप्त कर थाने में रख लिया और ट्रैक्टर चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।