अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संभागीय बैठक में शिवपुरी जिलाध्यक्ष बने प्रदीप अवस्थी- Shivpuri News

NEWS ROOM

शिवपुरी। अखिल भारतीय साहित्य परिषद की संभागीय बैठक में शिवपुरी जिलाध्यक्ष पद पर प्रदीप अवस्थी का मनोनयन किया गया। प्रांतीय महामंंत्री पद पर आशुतोष शर्मा के पदोन्नत होने पर जिलाध्यक्ष पद के रिक्त स्थान पर यह पूर्ति की गई। बैठक साहित्य परिषद के नवनियुक्त प्रांत अध्यक्ष डॉ. कुमार संजीव ग्वालियर और प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा के आतिथ्य में सम्पन्न हुई।

बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ साहित्यकार पुरूषोत्तम गोतम ने की। बैठक में गुना अशोकनगर व श्योपुर के कार्यकर्ता सम्मलित हुए। अपने उदबोधन में डॉ. कुमार संजीव ने राष्ट्र के निर्माण में साहित्य की महता पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि नकारात्मकता को सकारात्मकता में बदलने का कार्य साहित्य करता है। साहित्य में राष्ट्र के प्रति समपर्ण और प्रेम के भाव को जागृत कर राष्ट्रीयता की भावना को जगाने का कौशल होता है। चाय की चौपाल पर होने वाली चर्चाएं भी देश के भविष्य का निर्धारण करती ह।

प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि ऐसे लेखक कभी और कहानीकार जिनके मन में राष्ट्रीयता की भावना है, उन्हें खोजना और उन्हें जोडऩे का कार्य साहित्य परिषद करती है। पूरे प्रांत  में सक्रिय लोगों की भागेदारी हो, सभी की भूमिका हो इस दिशा में हमें आगे बढऩा है। बैठक की अध्यक्षता करते हुए पुरूषोत्तम गौतम ने साहित्य के क्षेत्र में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के चल रहे प्रयासों की सराहना की।

वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक डॉ. एचपी जैन और बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष सुषमा पांडे भी मंचासीन रहीं। प्रांतीय महामंत्री आशुतोष शर्मा ने जिले के पदाधिकारियों व विकासखंड संयोजको की घोषणा की। जिसमें शिवपुरी जिला महामंत्री आर एल ओझा, जिला उपाध्यक्ष जयपाल जाट, घनश्याम शर्मा बदरवास, जिला मंत्री उर्वशी गौतम इसी प्रकार शिवपुरी विकासखंड संयोजक कमलेश सक्सेना महामंत्री दुर्गेश गौर,बदरवास संयोजक मुकेश शर्मा, पोहरी संयोजक दीपक शर्मा, बैराड़ संयोजक सतीश दीक्षित किंकर,नरवर संयोजक यश रावत की घोषणा की गई।