शराबी देवर ने भाभी को सिर में लोहे की छड़ मारकर किया गंभीर घायल- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खनियाधाना के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाली एक महिला सुधा जोगी को उसके देवर मनोज जोगी ने लोहे की छड़ मारकर घायल कर दिया। भाभी का बस इतना अपराध था कि उसने देवर को शराब पीकर घर आने पर टोक दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ प्रकरण कायम कर लिया है।

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज जोगी विगत रात्रि करीब 8 बजे शराब के नशे में धुत्त होकर घर आया और रसोई में घुसकर वहां से खाना परोसने के बाद वह थाली लेकर घर के बाहर चबूतरे पर आकर खाना खाने लगा। जब इस बात की जानकारी उसकी भाभी सुधा पत्नी संजय जोगी को लगी तो वह घर के बाहर आईं और कहा कि तृू फिर दारू पीकर घर आया है और खाना घर के बाहर न खाते हुए चबूतरे पर बैठकर क्यों खा रहा है।

इसी बात पर मनोज ने भाभी को गालियां देना शुरू कर दिया। बाद में जब बात बड़ी तो आरोपी उत्तेजित हो गया और उसने वहां रखी लोहे की छड़ भाभी के सिर में दे मारी। जिससे वह मूर्छित होकर वहीं गिर गईं, जिसे उसका पति संजय और पड़ोस में रहने वाला सोनू कोली ने उठाया और उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। जहां इलाज होने के बाद जब उसे होश आया तो वह आरोपी के खिलाफ शिकायत करने थाने पहुंच गई।