पिछोर। खनियाधाना के झूतरी गांव में स्थित खेत पर आग जलाकर ताप रहे बड़े भाई पर शराब पीकर घर आए छोटे भाई ने कुल्हाड़ी से हमला बोलकर उसे घायल कर दिया। जिससे बड़े भाई की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर विवेचना प्रांरभ कर दी है।
घायल जयराम पाल पुत्र नाथूराम पाल ने अपनी पत्नी रामदेवी पाल के साथ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि विगत शाम वह दोनों अपने भर गौरा वाले खेत पर आग लगाकर ताप रहे थे। तभी उसका भाई रामस्वरूप पाल शराब पीकर आया और दोनों को गंदी-गंदी गालियां देना लगा।
जब विजयराम ने उसे गाली देने से रोका तो आरोपी आक्रोशित हो गया और उसने वहां रखी कुल्हाड़ी उठाकर अपने भाई के सिर में दे मारी। जिससे विजयपाल का सिर फट गया और खून निकल आया। घटना के बाद उसकी पत्नी उसे लेकर अस्पताल पहुंची। जहां उसका इलाज शुरू किया गया।