अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा (सनातन) ने डिस्ट्रिक्ट लीगल एड ऑफिसर बने सर्वेश चतुर्वेदी को किया सम्मानित- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
म.प्र. हाई कोर्ट द्वारा आयोजित जिला विधिक सहायता अधिकारी की परीक्षा में प्रदेशस्तरीय मेरिट सूची में तृतीय स्थान प्राप्त करने पर सर्वेश चतुर्वेदी को अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन द्वारा सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि यह परीक्षा म.प्र. में रिक्त कुल 14 पदों के लिए आयोजित की गई थी जिसमें सर्वेश चतुर्वेदी ने तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्राह्मण समाज को मान बढ़ाया हैै।

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पं.पुरूषोत्तम कांत शर्मा एवं महासचिव राजकुमार सरैया ने बताया कि सर्वेश चतुर्वेदी कडे़ संघर्ष, धैर्य और पारिवारिक सपोर्ट के कारण जीवन के उतार चढ़ाव तय करते हुए म.प्र. हाईकोर्ट द्वारा आयोजित डिस्ट्रिक्ट लीगल एड ऑफिसर की परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर चयनित हुए हैं। उन्होने परीक्षा में तृतीय स्थान प्राप्त कर परिवार, समाज व अपने जिले का मान बढ़ाया है।

साधारण परिवार में जन्में सर्वेश चतुर्वेदी ने शुरू से ही काफी दिक्कतों का सामना किया। पिताजी स्व. सुरेन्द्र चतुर्वेदी के बै्रन हैमरेज होने व उनका देहावसान होने पर पढ़ाई छोड़ना भी पड़ी किन्तु माॅ शकुन्तला चतुर्वेदी जो सहायक शिक्षिका है, ने बेटे का हौंसला बढ़ाया व अध्ययन पुनः शुरू कराकर पारिवारिक सपोर्ट दिया जिसके कारण सर्वेश चतुर्वेदी ने यह परीक्षा उतीर्ण कर तृतीय स्थान से चयनित हुए। ब्राह्मण समाज को गौरान्वित करने पर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन ने उन्हे प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित करते हुए शुभकामनाएं एवं बधाईया प्रेषित की हैं।

बधाईयां देने बालों में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा सनातन के जिलाध्यक्ष पुरूषोत्तम कांत शर्मा, जिला उपाध्यक्ष हरगोविन्द शर्मा, डाॅ.बी.के.शर्मा, रामकुमार पाण्डेय, आरडी शर्मा, डाॅ जे.पी.बिरथरे, रामगोपाल शर्मा, महेन्द्र दुवे, पवन अवस्थी, महावीर मुदगल, महेन्द्र शर्मा, यशवंत भार्गव, योगेन्द्र शर्मा, शैलेन्द्र भार्गव, अरविन्द सरैया, राजू शर्मा पिपरघार, विपिन पचैरी आदि शामिल हैं।