सहाब! भाजपा नेता दिलीप मुदगल आपके द्वारा खोले गये नाले को रोक रहा है- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
खबर कलेक्टेट कार्यालय से आ रही है जहां मनियर क्षेत्र से आये लगभग 2 सैकड़ा लोगों ने आजाद नगर कॉलोनी के कोलोनाईजर और भाजपा के जिला उपाध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है।

कॉलोनीवासियों ने कलेक्टर को एक शिकायती आवेदन सौंपा है इस आवेदन के अनुसार आजाद नगर कॉलोनी वार्ड नं 13 मनियर में निवास करते हैं पिछले कुछ दिनों से हमारी कॉलानी में दिलीप मुदगल द्वारा अवैध निर्माण कर नाले का पानी रोका जा रहा है। जो कि पूर्व में नाले के पानी को रोक दिया गया था जिसके कारण बीते बरसात में पूरी कॉलानी में पानी भर गया था जिस पानी को निकलवाने के लिए जिलाधीश के आदेश पर पानी को निकालने के लिए अवैध निर्माण को तोड़कर पानी को निकाला गया था।

अब फिर से वही अधैव निर्माण करने की तैयारी में है जिस पर कॉलोनी वासियों ने विरोध किया तो दिलीप मुदगल द्वारा धमकी दी गई में अभी तो नाले को बन्द करवा रहा हूँ। बाद में यह बस्ती को भी साफ करवा दूंगा प्रशासन मेरा कुछ नहीं कर पाएगा। एवं धमकी दी जाती है कि में मुख्यमंत्री एवं यशोधरा का आदमी हूँ तुम मेरा क्या कर लोगे एवं जातिगत गाली देता है।