बनवारी धाकरें पुन: बने टैक्सी ऑटो यूनियन के अध्यक्ष, टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर हुई बैठक- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
यूनियन की बैठक कोरोना गाइडलाइन को ध्यान में रखकर टूरिस्ट वेलकम सेंटर शिवपुरी में रखी गई जिसमें सर्वप्रथम परम श्रद्वये श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया जी का आभार व्यक्त किया गया तथा सभी पदाधिकरीगण द्वारा श्रीमंत राजे साहब को संरक्षक के रूप में माना है।

बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारीगण की नियुक्ति पर उनका सम्मान किया गया जिसमें मुख्य अतिथि जितेंद्र समाधियाजी, अधिवक्ता के द्वारा अध्यक्ष बनवारी धाकरे का माला पहनाकर पुनः अध्यक्ष पद पर आसीन होने पर सम्मान किया गया तथा नवीन कार्यकारिणी के पदाधिकारीगण में सचिव करनसिंह धानुक कोषाध्यक्ष हरिओम शाक्य , उपाध्यक्ष प्रमोद शर्मा, रघुवीर रजक, प्रदीप शर्मा बंटी धाकड, मीडिया प्रभारी शिवनारायण कुशवाह संगठन मंत्री दिनेश धाकड सूचना मंत्री राकेश शाक्य कार्यालय सचिव बृजमोहन धानुक कार्यालय प्रमुख संतोष कुशवाह कार्यकारिणी सदस्य महेश शाक्य, मोहनलाल शाक्य आदि लोगों का माला पहनाकर सम्मान किया।

इसके साथ ही इस मकर संक्रांति पर्व के उपलक्ष्य में सभी सम्मानित यूनियन के लोगों ने एक साथ बैठकर सामूहिक तिल गुड के लड्डुओं का प्रसाद सामाजिक समरसता के साथ ग्रहण किया एवं आगामी समय में संगठन के उददृश्यों का गठन जिसमें यूनियन के विधि सलाहकार अधिवक्ता जितेंद्र समाधिया ने संगठन को विस्तृत करने एवं मुल उददशों का पालन करने हेतु जोर दिया गया।