नवोदय विद्यालय नरवर में कोरोना का विस्फोट, HDFC बैंक में भी खुला संक्रमण का अकाउंट

Bhopal Samachar
शिवपुरी। नवोदय विद्यालय नरवर में 13 लोग कोरोना पॉजिटिव निकलने की खबर आ रही हैं। आज सुबह जारी कोरोना की आरटी पीसीआर लिस्ट में 32 मरीज कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। बताया जा रहा हैं कि इस लिस्ट में HDFC बैंक के 2 बैंककर्मी भी पॉजिटिव आए है। कोरोना का संक्रमण अब अपनी रफ्तार पकड़ रहा हैं। 104 लोगों की लिस्ट में 35 मरीज पॉजिटिव अब शहर के लिए खतरे का सूचक हैं।

जानकारी के अनुसार कल देर रात तक जांचो के सैंपल नही आए थे। आधी रात आई 104 जांच रिर्पोट में से 13 पॉजिटिव रिपोर्ट नवोदय विद्यालय नरवर के बच्चे और स्टॉफ की आई हैं। बताया जा रहा हैं कि इन 13 में से 5 बच्चे हैं बाकी 8 स्टाफ के लोग हैं। वही एचडीएफसी बैंक के 2 बैंककर्मी भी पॉजिटिव निकले हैं।