Shivpuri Corona News: शनिवार को 9 पॉजिटिव मिले, डॉक्टर सहित पुलिसकर्मी संक्रमित

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शनिवार की देर जिला स्वास्थ्य अधिकारी शिवपुरी से जारी कोरोना बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 10 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ जिले में 75 केस एक्टिव हैं। इस हिसाब से प्रतिदिन 9 मरीज शिवपुरी जिले में संक्रमित हो रहे हैं। शनिवार के जांच रिर्पोट में जेएमसी का डॉक्टर, एक पुलिसकर्मी सहित 17 साल का किशोर कोरोना के संक्रमण का शिकार हुआ हैं।

नए साल की पहली तारीख को पहला केस आने के‎ बाद कोरोना संक्रमित हर दिन आ रहे हैं। वहीं‎ कलेक्टर की फटकार के बाद नगर पालिका‎ ‎ और पीडब्ल्यूडी टीम ने शनिवार से बेरिकेडिंग‎ कराकर कंटेनमेंट जोन बनाना शुरू कर दिए हैं।‎ नगर पालिका एसआई योगेश शर्मा अपनी‎ टीम और पीडब्ल्यूडी टीम के संग सबसे‎ पहले विवेकानंद कॉलोनी पहुंचे, जहां‎ कलेक्टर को काफी खामियां मिली थीं।‎

शनिवार को दिन भर में 9 कंटेनमेंट जोन‎ बना दिए गए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने से‎ रोकने के लिए कंटेनमेंट जरूरी हैं। वहीं‎ स्वास्थ्य विभाग को भी होम क्वारंटाइन पर्चे‎ में सुधार के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर के‎ खुद मैदान में आने के बाद विभागों के‎ अधिकारी व्यवस्था में सुधार ला रहे हैं।‎

शहर सहित तीन तहसील‎ पिछोर, पोहरी, नरवर में‎ कोरोना पॉजिटिव सामने आए‎ पिछोर नगर के रेंज मार्केट में रहने वाली 38 साल‎ की मां व 10 साल की बेटी, जीएमसी हॉस्पिटल से‎ 33 साल का डॉक्टर कोरोना संक्रमित है।

नरवर में‎ 36 साल की महिला, 69 साल का बुजुर्ग, शिवपुरी‎ शहर में अग्रवाल ट्रेडर्स से 48 साल का व्यक्ति,‎ पोहरी के सिरमौर गांव में 55 साल का व्यक्ति,‎ पुलिस लाइन शिवपुरी में 35 साल पुलिसकर्मी,‎ आदर्श नगर में 21 साल का युवक और खोड़ में‎ 17 साल का किशोर कोरोना पॉजिटिव है।‎

G-W2F7VGPV5M