Shivpuri City News- कोरोना प्रोटोकॉल के कारण 6 से अधिक दुकाने की सील,5 0 से अधिक का चालान

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में प्रतिदिन कोरोना का संक्रमण फैल रहा हैं। नए साल से शुरू हुआ कोरोना के प्रतिदिन 9 मरीज मिलने का आंकडा हा रहा हैं। प्रशासन की कोशिश है कि तीसरी लहर में जिले मे बेकाबू न हो जाए इसलिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन कराने सख्ती शुरू कर दी हैं।

प्रशासन,‎पुलिस व निकाय के अधिकारी‎ शनिवार की शाम टीम बनाकर बाजार‎ में उतरे। इस दौरान कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन मिलने पर छह‎ से अधिक दुकानों को सील कर दिया है। इसके‎ अलावा 50 से अधिक लोगों के‎ चालान काटे गए हैं।‎

अपर कलेक्टर, एसडीओपी‎ अजय भार्गव, सीएमओ शैलेश‎ अवस्थी, टीआई सुनील खेमरिया,‎ ट्रैफिक थाना प्रभारी रणवीर‎ सिंह,नगर पालिका एसआई योगेश‎ शर्मा अमले के साथ शनिवार की‎ शाम गांधी चौक मार्केट पहुंचे। यहां‎ ‎ श्री एंपोरियम दुकान पर मास्क,‎ सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो‎ रहा था।

लापरवाही के चलते एडीएम‎ ने दुकान सील करवा दी। मिर्ची‎ बाजार होते हुए न्यू ब्लॉक पहुंचे‎ मोबाइल व टीवी दुकान पर भी‎ गाइड लाइन का पालन नहीं हो रहा‎ था। दुकान को सील कर दिया। आगे‎ लक्ष्मीनिवास पर राठी सेल्स पर भी‎ यही हालात मिले, दुकान सील कर‎ दी। वर्द्धमान कॉम्पलेक्स में एक‎ ‎ साथ तीन दुकानों को सील करवा‎ दिया। करीब छह दुकानों को एक‎ दिन के लिए सील कर दिया है।‎

लिखित आश्वासन और चालानी‎ कार्रवाई के बाद दुकान खोलने की‎ अनुमति दी जाएगी। अधिकारी‎ कमलागंज होते हुए माधव चौक‎ पहुंचे। इस दौरान बिना मास्क घूमने‎ वालों पर चालानी कार्रवाई की गई।‎ 50 से अधिक चालान काटकर‎ मास्क पहनने की समझाइश दी गई।‎
G-W2F7VGPV5M