शुरू हुई वन्य प्राणी गणना: पहले मांसाहारी फिर शाकाहारी की होगी, विष्टा और पगमार्क होगा आधार - Shivpuri City News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। माधव नेशनल पार्क शिवपुरी में बुधवार से वन्य प्राणी गणना प्रारंभ हो गई है। पहले चरण में मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना की जा रही है। छह दिन चलने वाली इस गणना में तीन दिन मांसाहारी व शेष तीन दिन शाकाहारी वन्य प्राणियों की गणना होना है। बुधवार के बाद गुरुवार व शुक्रवार को भी मांसाहारी वन्य प्राणियों की गणना की जाएगी।

नेशनल पार्क शिवपुरी में वन्य प्राणियों की गणना सीधी झलक, उनकी विष्टा, पगमार्क, पेड़ों पर निशान छोड़ना आदि माध्यम की जा रही है। गणना के दौरान तेंदुओं द्वारा पेड़ों पर खरोंच के निशान भी मिले हैं। पेड़ का तना खरोंचने के पीछे की वजह तेंदुए द्वारा अपनी पहचान छोड़ना है।

दरअसल तेंदुए दूसरे वन्य प्राणियों के लिए आगाह करते हैं कि यह क्षेत्र उनका है। इसलिए दूसरे वन्य प्राणी खरोंच के निशान देखकर उस क्षेत्र में आने से डरते हैं। एक पेड़ पर काफी पुराने और एक पेड़ पर ताजा खरोंच के निशान मिले हैं। जिससे लग रहा है कि रात के समय तेंदुए ने पेड़ खरोंच कर निशान छोड़े हैं।

G-W2F7VGPV5M