शिवपुरी। खबर शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र के विवेकानंद कॉलोनी से आ रही है। जहां स्थिति शासकीय आदिवासी महाविद्यालीन बालक छात्रावास में एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले की सूचना मैस संचालक को लगी तो तत्काल उसने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को नीचे उतारा।
जानकारी के अनुसार राजू पटेलिया पुत्र बाबू राम पटेलिया उम्र 20 साल निवासी किरोला नेनागिरी बदरवास शिवपुरी के सांईस कॉलेज में बीएससी मैथ्स में पढाई करते हुए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। आज दोपहर में वह खाना खाकर अपने कमरे में गया और उसके बाद बाहर नहीं निकला।
शाम को खाने की घंटी बजी और सभी छात्र खाना खाने पहुंचे परंतु राजू नहीं पहुंचा। जिसके चलते मैस संचालक शाहिल खान ने राजू को खोजने उसके कमरे में पहुंचा। जहां गेट बजाया परंतु कमरे का ताला नहीं खुला। जिसपर से मैस संचालक ने उपर से खिडकी में झांककर देखा तो कमरे में युवक तौलिया से फांसी पर लटका दिखा।
तत्काल इस मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। बताया जा रहा है उक्त छात्र होनहार था। उसका बीते 2 अप्रैल को मध्यप्रदेश पुलिस की परीक्षा होनी थी। वह शांत स्वभाव का होने के चलते किसी से कोई मतलब नहीं रखता था। अब उसने यह कदम क्यों उठाया यह तो जांच के बाद और युवक के मोबाईल की सीडीआर के बाद ही होगा।