थाने से मात्र 200 मीटर दूर सूने घर के टूटे ताले, नगदी सहित सोने चांदी के गहने गायब- Pichhore News

NEWS ROOM
पिछोर।
खबर जिले के पिछोर नगर से आ रही है जहां थाने से मात्र 200 मीटर दूर स्थित सूने मकान के आधी रात ताले टूट गये। चोरो ने घर में घर में रखा नगदी सहित सोने चांदी के गहने गायब कर दिये। परिवार घटना के समय घटना के समय मकान मालिक अपने परिवार सहित अपने गांव अपनी वृद्ध मां की तबियत खराब होने पर गया था।

जानकारी के अनुसार पिछोर नगरिया कॉलोनी स्थित बड़ेरा पंचायत निवासी दुकानदार राजेंद्र तिवारी पुत्र स्व रामेश्वर तिवारी अपने गांव में निवासरत घटना के तीन चार दिन पूर्व अचानक अपनी माताजी के स्वास्थ्य खराब होने की सूचना पाकर पत्नी और बच्चों समेत पिछोर स्थित मकान में ताला डालकर गांव पहुंच गया और यहां ताला पड़ा देख चोरों ने बाहर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ घर के अंदर प्रवेश किया

इसके बाद मकान में स्थित रसोई समेत सभी कमरों के ताले तोड़कर घर खंगाला और दीवार पर टंगी एलईडी समेत सामान की तोड़फोड़ भी की फिर एक कमरे में रखे अलमारियों का ताला तोड़ा और बड़ी चोरी को अंजाम दिया फरियादी राजेंद्र तिवारी के अनुसार चोरों ने अलमारियों से 90 हजार रुपए नगद 3 जोड़ी झुमकी, 8 चूड़ियां, एक हार, एक चैन, दो अंगूठी एक मंगलसूत्र सोने के तथा दो बिछूआ, 4 जोड़ी पायल, 10 जोड़ी बिछुड़ी उठा लिए माँ की अचानक अधिक तबीयत बिगड़ने की जानकारी लगते ही इलाज के लिए बाहर जाने की तैयारी और 22 जनवरी को मामा की लड़की की शादी की तैयारी के क्रम में बड़ी रकम घर में सुरक्षित कर रखी थी

जैसे चोर ले गए इसके साथ ही सोने चांदी का सामान भी चोरी हो गया फरियादी राजेंद्र तिवारी की रिपोर्ट पर मामला कायम कर पुलिस ने जांच प्रारंभ कर दी है जानकारी हो की इसी मकान के सामने कुछ महीनों पहले स्थित ताले पड़े बंद मकान में रात सिलेंडर फटने से परखच्चे उड़ गए थे और चोरी की आशंका व्यक्त की गई थी यहां भी मकान मालिक कोरोना संक्रमण के चलते अपने पिताजी का इलाज कराने ग्वालियर गया हुआ था