SDM पिछोर ने वैक्सीनेशन के लिए चिकित्सीय दलों का गठन किया, शत प्रतिशत टीकाकरण की जिम्मेदारी सौंपी- Pichhore News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। म.प्र.शासन द्वारा 3 जनवरी 2022 से 15 से 18 वर्ष के समस्त बालक एवं बालिकाओं के कोविड-19 टीकाकरण हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु पिछोर अनुविभागीय अधिकारी श्री जे.पी.गुप्ता ने चिकित्सकीय दलों का गठन करते हुए उन्हें निर्देशित किया कि उन्हें आवंटित स्कूलों में बच्चों के शत प्रतिशत टीकाकरण के प्रति जवाबदेही होगी।

जिसमे डॉ.सुनील जैन को शासकीय हाई स्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल बदरवास, दविया गोविंद, भौंती, नयाखेड़ा डैम, ढला प्राइवेट पटेल भौंती, ई थ्री पब्लिक स्कूल नया खेड़ा सड़क, डॉ.अखिलेश को शासकीय हाई स्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल बदरखा, करारखेड़ा, नाद, हिम्मतपुर, डॉ.अनुराग तिवारी को हाई स्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल चंदावनी, गणेशखेड़ा खोड़, नावली, रोज गार्डन खोड, संत कैलाश गिरी खोड़, डॉ.सतीश जैन को हाई स्कूल, इंटरमीडिएट स्कूल बामोर, डामरोन, मनपुरा तिंधारी, डॉ.एस.के.सांडे को हाई स्कूल गुरुकुदवाया, तिजारपुर, वीरा, पडोरा, डॉ.रमाकांत पटेल को शा.क.उ.मा.वि पिछोर, उत्कृष्ट पिछोर, मॉडल पिछोर, हरिजन बस्ती, छत्रसाल महाविद्यालय, ठाकुर धीरज सिंह, सरस्वती शिशु मंदिर, लिटिल एंजेल पब्लिक स्कूल, सरस्वती ज्ञान मंदिर, शिवलोक, लोधी छात्रावास, आईटीआई पिछोर, डॉ मनीष जैन को श्री गणेश विद्यालय बाचरोन, हाई स्कूल बडेरा, चिन्नोदी, मलावनी, सेमरी विद्यालय आवंटित करते हुए वैक्सीनेशन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने का दायित्व सौंपा है।
G-W2F7VGPV5M