कोरोना का बूस्टर डोज:252 सेंटरो पर लग रहा हैं सुरक्षा की टीके,9 हजार लगे टीके- Shivpuri News

NEWS ROOM
शिवपुरी।
कोरोना की तीसरी लहर शुरू हो गई है। जिसे देखते हुए सरकार ने बुजुर्गो और हेल्थ वर्करों के साथ पुलिसकर्मियों के लिए बूस्टर डोज लगाने का निर्णय लिया और सोमवार से शिवपुरी जिले में 252 सेंटरों पर बूस्टर डोज लगना शुरू हो गया है। 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गो को प्रीकॉशन डोज दिया जा रहा है।

सुबह 8 बजे से टीकाकरण शुरू हुआ और उसके बाद से ही सेंटरों पर प्रीकॉशन डोज लेने के लिए लाइन लग गई। दोपहर बजे तक महज चार घंटों में 9 हजार लोगों ने बूस्टर डोज लगवाया। प्रीकॉशन डोज लगाने से पहले जिले में 11914 लोगों के स्लॉट बुक हुए हैं।

जिन्हें शाम 5 बजे तक वैक्सीन लगाया जाएगा। प्रीकॉशन डोज लगवाने के लिए वह लोग पात्र होंगे जिनका दूसरा डोज 9 माह पहले लगा हो। साथ ही उन बुजुर्गो को भी तीसरा डोज दिया जा रहा है, जो कई बीमारियों से ग्रसित हैं। इसके लिए न ही कोई सर्टिफिकेट दिया जाएगा और न ही उन्हें रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता होगी।
G-W2F7VGPV5M