शिवपुरी। केन्द्र सरकार में मंत्री बनने के बाद शिवपुरी में पहली बार आ रहे ग्वालियर राजघराने के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया का भव्य स्वागत करने के लिए उनके समर्थक तैयार हैं। शहर को सिंधिया के स्वागत के लिए सजा दिया हैं। इसी क्रम में पूर्व मंडी अध्यक्ष स्व:एनपी शर्मा के पुत्र रवि शर्मा और पोहरी विधायक और प्रदेश राज्य मंत्री के साथ अपने पोहरी क्षेत्र के सैकडो समर्थको के साथ शहर के तात्याटोपे स्थल के पास महाराजा का भव्य स्वागत करेंगेे।
रवि शर्मा ने बताया कि हमारे महाराज मंत्री बनने के बाद पहली बार शिवपुरी पधार रहे हैं ओर उनका रोड शो हैं। इस रोड शो को सफल बनाने के लिए भाजपा और उनके समर्थको ने भव्य तैयारी की है। हमारे पोहरी विधायक एंव में प्रदेश में राज्य मंत्री सुरेश राठखेडा के साथ हमने भी महाराज की भव्य स्वागत की तैयारी की है।
मुडखेडा ओर आसपास के क्षेत्रो से सैकडो लोग इस स्वागत में भाग लेने को आतुर है। पोहरी क्षेत्र के लोग महाराज का स्वागत तात्याटोपे प्रतिमा स्थल के पास करेंगें। महाराज का भव्य स्वागत किया जाऐगा।