रिक्त पद पर भर्ती सूचना: जिले में कल्याण संयोजक पद हेतु आवेदन आमंत्रित- Shivpuri News

शिवपुरी।
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आईएन) सत्यप्रकाश श्रीवास्तव(से.नि.) से प्राप्त जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले में एक कल्याण संयोजक (एएसएफ) की आवश्यकता है।

इस संबंध में इच्छुक भूतपूर्व कनिष्ठ आयुक्त अधिकारी जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 55 वर्ष से कम है, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते है और अपने दस्तावेज जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना आकाशवाणी के सामने, माधवराव सिंधिया रोड गुना-473001 को 17 जनवरी 2022 तक स्पीड पोस्ट द्वारा भेज सकते है या व्यक्तिगत रूप से जमा कर सकते है। डाक में देरी की जिम्मेदारी इस कार्यालय की नहीं होगी।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए