शिवपुरी। शिवपुरी रैलवे स्टेशन पर इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन के डिब्बे में चढऩे वाली एक महिला का अचानक उस समय पैर फिसल गया जब ट्रेन चल चुकी थी। पैर फिसल जाने से महिला डिब्बे और प्लेटफार्म के बीच फंस गई। लेकिन सही समय पर चैन खीचने से ट्रेन रूक गई और महिला यात्री की जान बच गई।
जानकारी के मुताबिक रचना (40) पुत्री दिलीप सोनी निवासी राधारमण मंदिर के पास शिवपुरी गुरुवार को परिवार के संग शादी समारोह में शिवपुरी से आगरा जा रहीं थीं। गाड़ी संख्या 19307-इंदौर-चंडीगढ़ एक्सप्रेस दोपहर 3:25 बजे शिवपुरी स्टेशन पर रुककर चलने लगी, तभी रचना सोनी चलती ट्रेन में चढ़ रहीं थीं। आरपीएफ एसआई जयभारत ने बताया कि प्लेटफार्म नंबर-1 पर महिला का पैर फिसल गया और वह बोगी व प्लेटफार्म के बीच फंस गई।