करैरा। खबर जिले के करैरा नगर से आ रही हैं कि नगर में रहने वाले एक स्टूडेंट ने फांसी लगाकर आपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक बीएम का छात्र था और ग्वालियर मे रह कर पढाई कर रहा था और किसी कारण वह डिप्रेशन का शिकार हो गया था। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक नीरज उम्र 20 साल पुत्र भाव सिंह कुशवाह निवासी वार्ड 15 करैरा ने बुधवार की शाम करीब 5 बजे फांसी लगा ली। पूछताछ में सामने आया है कि नीरज बीए का छात्र है और ग्वालियर रहकर पढ़ाई करता है। लेकिन लॉक डाउन के चलते वापस ग्वालियर नहीं जा सका। दो साल से डिप्रेशन में चल रहा था। बुधवार को पिता कोर्ट चले गए और मां बाजार चली गईं। इसी दौरान नीरज ने फांसी लगा ली।
मंगल ठाकुर को सोशल साइट पर राजू की धमकी : राजू भार्गव के सोशल मीडिया अकाउंट से भौंती के ही मंगल ठाकुर के नाम से धमकी भरा मैसेज गुरुवार 11:43 बजे पोस्ट किया गया है। इसमें मंगल ठाकुर का नाम लिखकर गाली का इस्तेमाल कर लिखा है कि तेरी किसमत अच्छी थी।