कल शहर में आ रही है मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया,यह है दौरा कार्यक्रम- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 07 दिसम्बर को शिवपुरी आएगी।

निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया 07 दिसम्बर को प्रातः 11 बजे जिला चिकित्सालय शिवपुरी में 1000 एलपीएम एवं 400 एलपीएम क्षमता वाले ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करेंगी एवं कोविड की तीसरी लहर की तैयारियों का जायजा लेंगी।

दोपहर 12.30 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में थीम रोड के सौंदर्यीकरण के संबंध में बैठक आयोजित की जाएगी। दोपहर 02.30 बजे गांधी पार्क में पंचकल्याणक महोत्सव में भाग लेंगी। इसके बाद अन्य स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगी और शाम 05.30 बजे शिवपुरी से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगी।