नपा ने नहीं किया भुगतान, ठेकेदार ने काम रोका, रोड रेस्टोवशन का काम रूकने से कई अधूरी पडी सडकें- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। जिले में नगर पालिका भ्रष्टाचार के चलते हमेशा सुर्खियां बटौरती रही है। चाहे मामला जिले से सडक निर्माण का हो चाहे शिवपुरी शहर में सफाई। जब से शिवपुरी नपा की कमान सीएमओ अवस्थी ने संभाली है तब से शहर में सफाई व्यवस्था को चकाचौध करने की कसम खाकर वह सडकों पर गंदगी को रोकने का प्रयास तो कर रहे है। परंतु दूसरी और जो रेस्टोवशन के जरिए उखडी पडी सडकें है। उनके निर्माण कार्य में ठेकेदार का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार ने उक्त निर्माण कार्य को बंद कर दिया है।

जिसके चलते शहर शहर के विकास में अब नपा ही बाधक बनती नजर आ रही है। हालत यह है कि शहर में रोड रेस्टोवशन का काम नपा ने शिवम कंन्ट्रशन कंपनी को दिया है। जिसपर से शिवम कंन्ट्रक्शन ने बार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 27 28 और 31 में रोड रेस्टोवेशन का काम किया गया। जिसका लगभग 60 लाख रूपए का भुगतान नपा में लंबित है।

इसका भुगतान नहीं होने से आज शिवम कंट्रक्शन ने अपना काम पूरी तरह से बंद कर दिया और अपनी मशीनरी को वहां से उठा लिया। जिससे शहर में कई सडके अंधूरी पडी है। शिवम कंट्रक्शन के प्रोपराईटर अर्पित शर्मा ने बताया है यह 60 लाख का भुगतान तो महज इसी काम का है। इसके साथ ही नपा से उनका लगभग ढाई करोड रूपए का भुगतान होना है। यह भुगतान होने के बाद ही यह इस काम को पटरी पर जा सकेगे।
यह काम शहर की शिवम कंट्रक्शन के पास था।

जिसमें शहर के गांधी कॉलोनी क्षेत्र,बार्ड क्रमांक 4 वार्ड क्रमांक 3 वार्ड क्रमांक 27 28 और 31 में रोड रेस्टोवेशन का काम किया गया। परंतु नपा द्धारा ठेकेदार का पेंमेंट नहीं किया ।जिसके चलते वह लगातार पैमेंट की मांग करता रहा। परंतु उसके बाबजूद भी नपा के कान पर जू नहीं रेंगी और नपा ने भुूगतान नहीं किया। इसी के चलते ठेकेदार शिवम कंट्रक्शन ने यह काम पूरी तरह बंद कर अपनी मशीनरी को भी बापिस बुला किया है।