गुड न्यूज: शिवपुरी से भोपाल का रेलवे ट्रेक क्लीयर, पहले की तरह दौडेंगी इंटरसिटी एक्सप्रेस- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। शनिवार से ग्वालियर-भोपाल को जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस की शुरुआत हो गई। यह ट्रेन अब पूर्व निर्धारित शेड्यूल पर ही चलेगी। खास बात यह है कि अब तक भोपाल से ग्वालियर आते समय इस ट्रेन में यात्रियों को बिना आरक्षण के यात्रा करने की अनुमति नहीं थी।

लेकिन शनिवार से इस बाध्यता को खत्म कर दिया है। दरअसल बीना और कंजिया के बीच बन रहे रेलवे ट्रैक के चलते भोपाल से ग्वालियर का यह ट्रैक इंटरसिटी ट्रेन के लिए बंद कर दिया था।

इसके बाद शिवपुरी से भोपाल आने-जाने के लिए यही एकमात्र ट्रेन थी। जिसके बंद हो जाने से यात्रियों को बड़ी परेशानी थी। खास बात यह है कि इस ट्रेन से यात्रा करने पर जहां 120 किराया भोपाल का दिया जाता हैं।

वही बसों में 500 की वसूली भोपाल के किराए के रूप में की जा रही थी इस ट्रेन के शुरू हो जाने से अब यात्रियों को आने-जाने की समस्या से निजात मिलेगी, वहीं सीधे महानगरों से शिवपुरी के यात्री जुड़ सकेंगे।

G-W2F7VGPV5M