झगडे में आग लगाने की धमकी दी, आधी रात झोपडी में लगा दी आग: जांच शुरू- Pichhore News

पिछोर। पिछोर में विवाद के चलते एक व्यक्ति की झोपडी में आग लगाने का मामला सामने आया हैं। सुभाष परिहार के अनुसार उसका एक दिन पहले दीपू तिवारी के साथ झगडा हुआ था। सुभाष ने बताया कि लडाई होने के बाद सोमवार रात में दिपू आया था और धमकी दी थी कि आग लगा दूंगा।

इसके बाद सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब दो बजे कुछ लोगो ने आग लगा दी। इसमें झोपडी में रखा तख्त और अन्य सामान जलकर खाक हो गया। साथ ही बहार स्कूटर रखा हुआ था। बदमाशो ने पत्थर मार मारकर उसे भी क्षतिग्रस्त कर दिया। सुभाष का ठेला लगाता हैं। आगजनी में उसके व्यापार के सामान में भी नुकसान हुआ हैं। सुभाष के अनुसार करीब 30 हजार रूपए का नुकसान हुआ हैं। फिलहाल पुलिस ने आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए