बोलता फोटो: कैसे गढडे में धसक गया ​कोलारस का विकास, घटिया निर्माण की विधायक भी कर चुके थे शिकायत- kolaras News

कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के कोलारस नगर से आ रही है। जहां कोलारस नगर से गुजरे हाईवे के दोनों और पीडब्लूडी विभाग द्धारा पेवर ब्लॉक लगवाए जा रहे है। यह पैवर ब्लॉग इतने घटिया है कि इस मामले को लेकर स्थानीय लोग विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी से इसकी शिकायत कर चुके है। उसके बाद विधायक ने भी इस मामले में विभाग को पत्र लिखकर इसपर कार्यवाही की मांग की थी। परंतु ठेकेदार अपनी जिद पर अडा रहा और यह घटिया काम करता रहा।

जानकारी के अनुसार यह फोटो आज देख रहे है यह मानीपुरा कोलारस का है। जहां गुना की और जा रहे एक आलू से भरे ट्रक के चालक ने रोड किनारे ट्रक को रोककर कुछ सामान लेना चाहा। परंतु जैसे ही उसने ट्रक पैवर ब्लॉग पर उतारा ट्रक धसकता चला गया।

ट्रक को धसकता देख ड्रायवर ने तत्काल बल्लीयों की व्यवस्था करते हुए इस ट्रक में बल्लिया लगाते हुए इसे पलटने से बचाया। यह फोटो जैसे ही शोसल मीडिया पर बायरल हुआ कोलारस एसडीएम ने तत्काल ठेकेदार को नोटिस जारी करते हुए इस घटिया काम को बंद कराने को पत्र लिखा है।

share this



कृपया हमें फॉलो/सब्सक्राइब कीजिए