वेयरहाउस चौकीदारों को बंधक बनाकर लाखों का माल ले उडे नकाबपोश बदमाश- kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। खबर जिले के कोलारस अनुविभाग के बायपास पर स्थित कैलादेवी वेयरहाउस से आ रही है जहां कल देर रात चोरो ने चौकीदार को बंधक बना कर वेयरहाउस के ताले तोड कर लाखों रूपये के चने और गेहूं के कट्टों पर हाथ साफ कर लिया।

कोलारस अनुविभाग के फोरलेन बायपास पर स्थित पूर्व नप अध्यक्ष रविन्द्र शिवहरे के कैलादेवी वेयरहाउस पर कल देर रात 12 बजे नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया। जिस समय लूट की वारदात को अंजाम दिया गया उस समय वेयरहाउस पर 2 चौकीदार सोनू प्रजापति और नवल सिंह यादव मौजूद थे। लूट की वारदात से पहले बदमाशों ने चौकीदार को बंधक बनाया इसके बाद वेयरहाउस के 6 ताले तोडे और करीब 5 घंटे तक वेयरहाउस से ट्रक मे माल लोड करते रहे जिसके बाद गाडी लेकर मौके से फरार हो गए।

चौकीदार नवल सिंह यादव ने पूरी घटना के विषय मे बताया कि बदमाशों ने पहले सोनू को और फिर मुझे बंधक बनाया जिसके बाद दो बदमाश उनके पास बंदूक लेकर बैठे रहे, जबकी अन्य
बदमाश पहले गाडी लेकर आए और करीब 5 घंटे तक घाडी मे चना और गेहूं के कट्टे लोड करके ले गए। उनके जाने के बाद हमने दांतों से अपनी रस्सी खोली और खुद को आजाद किया जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी।

वेयर हाउस के मैनेजर उमेश शर्मा ने बताया कि चने के 57 कट्टे चोरी हुए हैं जबकी गेहूं के कट्टों का आकलन लगाया जा रहा है। कोलारस थाना टीआई आलोक भदौरिया का कहना है कि, कैलादेवी वेयरहाउस से चने के कट्टे बदमाश ले गए हैं। जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उक्त मामले में कार्यवाही करते हुए हम जल्द बदमाशों को पकड़ लेंगे।