वैक्सीनेशन के लिए करैरा की सडकों पर घूमें कलेक्टर और एसपी, दुकानदारों को दी समझाईश- karera News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। कोरोना के नए वेरिएंट के खतरे को लेकर फिर से सचेत होने की आवश्यकता है। कोविड-19 की दूसरी लहर में जो स्थिति निर्मित हुई, ऐसी स्थिति ना हो इसके लिए सावधानी रखना आवश्यक है।

शुक्रवार को कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल करैरा भ्रमण के लिए पहुंचे, वहां बाजार में रोको-टोको अभियान चलाया। दुकानदारों और ग्राहकों को भी मास्क लगाने के लिए कहा। इसके अलावा सभी को वैक्सीन के दोनों डोज़ लगवाने के लिए समझाइश दी।

उन्होंने दुकानदारों से कहा कि सभी जागरूक रहे और सावधानी बरतें अन्यथा अगले सप्ताह से चालानी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही बाजार में खरीददारी कर रहे लोगों को भी जब बिना मास्क देखा तो उन्हें रोककर समझाया। ऑटो चालकों को समझाइश दी और साथ ही मास्क का वितरण किया। अधिकारियों और कर्मचारियों को भी निर्देश दिये।
G-W2F7VGPV5M