तालाब से मछली पकडने को लेकर विवाद, 8 पर मामला दर्ज- karera News

Bhopal Samachar
करैरा। जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के कूड गांव में तालाब से मछली पकडऩे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद में 8 आरोपियों के विरूद्ध मारपीट का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने इस झगड़े में क्रॉस कायमी की है।

जानकारी के अनुसार एक पक्ष के फरियादी अशोक पुत्र वीरसिंह यादव निवासी कूड की रिपोर्ट पर पप्पू यादव, कल्ला यादव और प्रिंस यादव निवासी ग्राम अम्हारी के विरूद्ध पुलिस ने मारपीट का मामला दर्ज किया है।

जबकि दूसरे पक्ष के फरियादी नीरज केवट की रिपोर्ट पर आरोपी अशोक यादव, रवि यादव और दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। दोनों पक्षों में झगड़ा दतिया जिले की सीमा में मौजूद तालाब से मछली पकडऩे को लेकर हुआ।