आखिरी दो ओवर में अंकुश के 2 चौके व 1 छक्के ने शिवपुरी को मैच जताया- Shivpuri News

Bhopal Samachar
शिवपुरी। फिजीकल कॉलेज ग्राउंड शिवपुरी पर महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को खंगार क्षत्रिय समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गईं। खंगार क्षत्रिय समाज उत्थान समिति एवं प्रगति मंच द्वारा क्रिकेट मैच खेला गया। शिवपुरी टीम व बदरवास टीम के बीच मैच खेला गय। शिवपुरी टीम ने बॉलिंग के बाद बल्लेवाजी की। पहली जोड़ी की साझेदारी पारी अच्दी रही।

लेकिन फिर विकेट गिरने लगे और रन बनाना मुश्किल होने लगा। लेकिन आखिरी दो ओवर रहते शिवपुरी टीम के अंकुश परिहार ने तीन गेंदों में ही बाजी पलट दी और दौ चौके व एक छक्का लगाकर हारता हुआ मैच जिता दिया। इसके अलावा दौड़ व लंबी कूद प्रतियोगिता भी हुईं।

बदरवास टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी की। सात विकेट खोकर कुल 53 रन बनाए जिसमें धर्मेंद्र का सर्वाधिक 32 रनों का योगदान रहा। जवाबी पारी में शिवपुरी टीम के कप्तान आकाश और देवेंद्र ने पहले बल्लेवाजी की। दोनों की साझेदारी से 30 रन बने। इसके बाद लगातार विकेट गिरने लगे और स्कोरिंग रुकने लगी।

लेकिन छोटे कद के खिलाड़ी अंकुश परिहार ने शानदार बल्लेवाजी की और लगातार एक गेंद पर 6, दूसरी व तीसरी गेंद पर दो चौके लगाए। इस तरह महज 3 गेद में 14 रन बना लिए और टीम ने 53 रन बना लिए। आखिरी ओवर में एक रन बनाकर जीत हासिल कर ली। अंकुश व मानसिंह ने हारा हुआ मैच जिता दिया।

वहीं इससे पहले शिवपुरी शहर व शिवपुरी ग्रामीण टीम के बीच मैच हुआ। पहले बैटिंग करते हुए शिवपुरी शहर टीम ने 8 ओवर में 36 रन बनाए। जबकि शिवपुरी ग्रामीण ने एक ओवर शेष रहते 37 रन बनाकर मैच आसानी से जीत लिया।

खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे : डॉ परमानंद

महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती से एक दिन पहले पहली बार समाज द्वारा खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की। प्रतिभाओं को निखारने के लिए समाज द्वारा खेल प्रगतियोगिता कराईं।

जिले भर से युवाओं ने उत्साह से भाग लिया। वरिष्ठ समाजसेवी डॉ परमानंद परिहार, काशीराम परिहार, रिटायर एसआई मलखानसिंह, मजबूतसिंह, प्रगति मंच अध्यक्ष श्यामसिंह, उत्थान समिति अध्यक्ष गब्बर सिंह, बीईओ मोतीलाल खंगार, बलवीर मिर्धा, गोलू खंगार, मोहनसिंह, शिवसिंह, देवेंद्र सिंह, लक्की परिहार आदि के नेतृत्व में खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हुईं। डॉ परमानंद ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं से प्रतिभावान खिलाड़ी उभरकर सामने आएंगे। ऐसी प्रतिभाओं को खोजकर समाज आगे बढ़ाएगा। उनका कौशल निखारने में मदद करेंगे।

दौड़ के साथ लंबी कूद में हरिओम प्रथम स्थान पर रहे

दौड़ प्रतियोगिता में प्रथम हरिओम पुत्र शिवसिंह परिहार ग्राम खिरिया, दूसरा स्थान अजय पुत्र भीकमसिंह ग्राम सोन्हर, तीसरा स्थान देवेंद्र पुत्र सिरनाम परिहार ग्राम मचाखुर्द ने प्राप्त किया। इसी तरह लंबी कूद में प्रथम हरिओम परिहार ग्राम खिरिया  (15.7 फीट), दूसरा स्थान उमेश परिहार (15.6 फीट), तीसरा स्थान संयुक्त रूप से अनवेश परिहार बुडेरा और अजय परिहार संयुक्त रूप से (15.5 फीट) प्राप्त किया।
 

जयंती समारोह में आज खेलकूद प्रतियोगिता विजेता सम्मानित होंगे

शिवपुरी शहर के मानस भवन शिवपुरी में महाराजा खेतसिंह खंगार जयंती समारोह 27 दिसंबर को मनाया जाएगा। खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दी जाएंगी।
G-W2F7VGPV5M