शिवपुरी। शहर मे बिजली विभाग द्धारा बिल जमा नही करने वाले उपभोक्ताओं के विरुद्ध कार्यवाही की जा रही हैं जब यह कार्यवाही दोषी उपभोक्तओं के विरूद्ध की जाए वहां तक तो बात सही है, लेकिन यहां बिजली विभाग द्धारा की जाने वाली कार्यवाही गेहूं के साथ गुन पिसने वाली कहावत का उदाहरण बन गई है।
ताजा मामला शहर की पीएसक्यू लाइन का है जहां निवास करने वाले मोहन दास सीटी जो पीडब्लूडी विभाग मे टाइम कीपर के पद पर पदस्त हैं का कहना है कि आज बिजली विभाग की टीम हमारी कॉलोनी मे उन उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन काटने आई थी जिनके बिल बकाया है लेकिन उनके साथ ही मेरा कनेक्शन भी काट दिया जबकी मेरा बिल पूरा जमा है।
और बताया कि जब मै नौकरी से घर पहुंचा तब मुझे इस बात की जानकारी लगी जिसके बाद मैने हेल्पलाइन नम्बर पर भोपाल शिकायत की तो मुझे आश्वासन दिया गया की हम नया तार ले कर आ रहे हैं और आपकी लाइट जोड दी जाएगी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गई। मोहन ने बताया की जैसे ही मै घर के अंदर घुसा तो अंधेरे के चलते मुझे कुछ नजर नही आया और मेरा पैर फैक्चर हो गया।