पोहरी। खबर जिले के पोहरी से आ रही है। जहां आज स्वास्थ्य विभाग द्धारा महिला नसवंदी के आॅपरेशन के दौरान स्वास्थ्य विभाग की बडी लापरवाही देखने को मिली। बारिश के बाद यहां ठंड बढते ही स्वास्थ्य विभाग द्धारा आज पोहरी स्वास्थ्य केन्द्र में नसबंदी शिविर लगाया गया।
जिसमें पोहरी क्षेत्र के लगभग 20 महिलाओं की नसबंदी की। नसबंदी के बाद इन महिलाओं को खुल गैलरी में कडकडाती ठंड में जमींन पर लिटाया गया। विभाग द्धारा उक्त महिलाओं को नसबंदी के बाद पलंग तक मुहिया नहीं करा सका। यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कोलारस सहित बदरवास में नसबंदी के बाद महिलाओं को जमींन पर लिटाने का मामला प्रकाश में आया था। जिसके चलते सीएमएचओ द्धारा महज नोटिस जारी कर मामले से इतिश्री कर ली थी।