बाढ के साइड इफेक्ट, घरों से रोज निकल रहे है सांप, पूरा गांव परेशान - kolaras News

Bhopal Samachar
कोलारस। जिले के कोलारस तहसील के अनंतपुर गांव में पिछले दिनों आई भीषण बाढ़ के साईड इफेक्ट आना शुरू हो गए हैं। बाढ़ ने यहां काफी भयंकर त्रासदी मचाई थी और पूरा गांव पानी-पानी हो गया था। लेकिन अब बाढ़ के पश्चात सांपों की नई मुसीबत सामने आ रही है। पिछले डेढ़ महीने में इस गांव में दो दर्जन से ज्यादा घरों में सांप निकल चुके हैं। सांपों के काटने से दो लोगों की जान भी जा चुकी है।

ग्रामीणों का कहना है कि जब सिंध नदी में बाढ़ आई थी तब गांव में चारों ओर पानी ही पानी हो गया था। सांपों को छिपने के लिए कोई जगह नहीं बची थी। इसलिए वे घरों में घुस आए। ग्रामीणों का कहना है कि गांव वाले इन सांपों को पकडऩे के लिए अशोकनगर जिले से सपेरों को बुला रहे हैं। सांप के काटने से घसीटा के नाती और भूपेंद्र की पत्नी की मौत हो गई थी।
G-W2F7VGPV5M