20 हजार में बीबी खरीदकर लाया, 70 हजार के जेवर लेकर फरार हो गई - Pohri News

Bhopal Samachar
पोहरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के ग्राम झिरी में रहने वाले नेतराम पुत्र दौजाराम जाटव की शादी नहीं हो रही थी। इस कारण बिचोलिए के माध्यम से उसने 20 हजार रूपए देकर सुनीता जाटव पत्नी स्व. रामहेत जाटव निवासी भदरौनी से शपथ पत्र पर शादी की। शादी के बाद उसकी पत्नी मकान ठीक कराने के नाम पर उससे 50 हजार रूपए और ले गई तथा इसके बाद भाग निकलकर पुन: मध्यस्थ शौकीन पुत्र चन्नू सैन के पास पहुंच गई।

फरियादी नेतराम ने अपनी पत्नी को वापिस दिलाने के लिए पुलिस अधीक्षक को कल ज्ञापन सौंपा। फरियादी नेतराम ने बताया कि उसने 10 जून 2021 को सुनीता जाटव से शादी की थी। यह शादी स्टाम्प पर हुई थी। जिसे धरीचा कहा जाता है। शादी के बदले में उसने मध्यस्थ शौकीन को 20 हजार रूपए भी दिए थे। इसके बाद महिला ने जेबर और घर ठीक कराने के लिए उससे 50 हजार रूपए और लिए।

इसके पश्चात वह उसके जहां से भागकर पुन: शौकीन के पास चली गई। नेतराम का कहना है कि वह अभी भी अपनी पत्नी और उसके बच्चों को अपने साथ रखना चाहता है। उसके खिलाफ धोखाधड़ी करने वाले शौकीन के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किया जाए।
G-W2F7VGPV5M